उपचुनाव : राहुल, प्रियंका की रैली पर बोले कमलनाथ, बीजेपी पर निशाना- 7 महीने से बाजार में

कमलनाथ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में पिछले 7 महीने में सिर्फ सौदेबाजी हुई है और बीजेपी (BJP) ने प्रदेश का कबाड़ा कर दिया है। यह कहना है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) का। वही सोनिया गांधी (Sonia gandhi), राहुल (rahul) और प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) के मध्य प्रदेश उपचुनाव (bye election) रैली में शामिल होने को लेकर भी कमलनाथ ने उत्तर दिया है।

दरअसल एक मीडिया साक्षात्कार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी सरकार की खरीद-फरोख्त पर अपनी बात रखी। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस से जो नेता टूट रहे हैं। उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है। बीजेपी पिछले 7 महीने से अनैतिक राजनीति अपना रही है। इसका जवाब 3 नवंबर को जनता उन्हें देगी। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के 28 सीटों की जनता पर मुझे पूरा विश्वास है। वह सौदा समझते हैं। वह समझ रहे हैं कि बीजेपी खरीद-फरोख्त कर सरकार बना रही है। नोट से खरीदकर बनी सरकार जनता समझ रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi