नागपुर से इंदौर पहुंचे 200 रेमडेसिविर इंजेक्शन, स्टेट प्लेन से अलग अलग जिलों को हुए उपलब्ध

इंदौर, आकाश धोलपुरे। रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप गुरुवार सुबह सड़क मार्ग नागपुर से इंदौर पहुंची। इंदौर से अब इन्हें स्टेट प्लेन और चॉपर द्वारा अलग अलग जिलों में भेजा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 200 बॉक्स में कुल 9600 रेमडेसिवीर इंजेक्शन हैं। जिनमें से चॉपर के माध्यम से 42 बॉक्स भोपाल, 7 बॉक्स रतलाम और 4 बॉक्स खंडवा पहुंचाया जाएंगे। इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 बॉक्स रीवा, 39 बॉक्स जबलपुर और 14 बॉक्स सागर पहुंचाये जाएंगे‌। वही 57 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे।

कुछ देर पहले ही दावा की खेप लेने एअरकार्गो के अधिकारी पहुंचे थे जहां कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, संभागायुक्त पवन शर्मा, एडीएम अजय देव शर्मा और एमजीएम कॉलेज के डीन संजय दीक्षित मौजूद रहे। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि डॉक्टर्स द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन मरीजो को प्रिस्क्राइब किया जाता है और उसके बाद मध्यप्रदेश सरकार ने इंजेक्शन का अरेंजमेंट किया है। उन्होंने बताया कि पहली बार सरकार ने ऐसा प्रबंध किया है कि इंदौर से जल्दी इंजेक्शन उन जिलों में पहुंचे जहां जरूरत है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi